आगरा। पिढ़ौरा में फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने 56 हजार की लूट कर ली है। एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।
फतेहाबाद निवासी योगेश फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। शुक्रवार दोपहर में वह कलेक्शन करके पिढ़ौरा वापस आ रहे थे। मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि अगर होशियारी दिखाने की कोशिश की तो पिस्टल से गोली मार देंगे। इसके बाद उनसे वह बैग लूट लिया जिसमें पैसे थे। लूट होता देख कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। उन्होंने बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं बदमाशों ने जो पिस्टल बताई थी वह लाइटर निकला। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।