आगरा। प्रतिंबध के बाद भी कुछ लोग सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कूड़ा जलाकर हवा को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम अब सख्त कार्रवाई करेगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि मौके पर कूड़ा जलाते पकड़े जाने पर एनजीटी नियमों के तहत जुर्माना वसूल किया जाएगा।
मौसम में बदलाव और त्योहारी सीजन के चलते पिछले कुछ समय से वायु प्रदूषण में बढोत्तरी हो गयी है। दीपावली को लेकर जहां एक ओर लोग घरों की साफ सफाई करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बरसात के जाने के बाद निर्माण कार्यों में तेजी आने से प्रदूषण की समस्या और भी गहरा गई है। हालांकि नगर निगम हवा की क्वालिटी कायम रखने के लिए वाटर स्प्रिंकलिंग और मेकेनिकल स्वीपिंग करा रहा है इसके बावजूद हवा की सेहत खराब हो रही है। कई स्थानों पर लोग घरों का कूड़ा निकाल उसमें आग लगा रहे हैं जिससे हवा की क्वालिटी गिर रही है। कूड़ा जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर निगम अब सख्त कदम उठाने जा रहा हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी जेडएसओ, एसएफआई और इंस्पेक्टरों को आदेश दे दिये हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें। खुले में कूड़ा जलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करें।
शहर के नागरिकों और दुकानदारों से अपील है कि वे घरों या दुकानों से निकलने वाले कचरे को जलाकर आबोहवा को खराब कर आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें। कचरे को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को आने वाले वाहनों को दें। सार्वजनिक स्थलों पर कचरा जलाते पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा।
अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त, नगर निगम