आगरा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शहर को साफ और सुंदर रखने के लिए सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।
जागरुकता अभियान चला कर दुकानदारों को कचरा डस्टविन में डालने के लिए अपील की जा रही है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार डस्टविन का उपयोग न कर सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा आदि फैंक कर गंदगी कर रहे हैं। अभियान चलाकर ऐसे ही लोगों के खिलाफ चालान और जुर्माने की कार्रवाई की गयी। डस्टविन रखने के बजाय सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी करने वाले दर्जनों लोगों पर कार्रवाई कर उन्नीस हजार से अधिक रुपये का जुर्माना वसूला गया जबकि प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रवर्तन दल की ओर से आज राजपुर चुंगी से केहरई मोड़ और पुरानी मंडी से सेल्फी प्वाइंट तक मुनादी करा कर फुटपाथों से अवैध बोर्ड होर्डिंग हटाने को मुनादी करा कर चौबीस घंटे में अतिक्रमण हटाये जाने की चेतावनी देते हुए ऐसा न करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जुर्माना ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी गई है।