आगरा। कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह हुए हादसे में बिल्डर और जमीन मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस मौके पर हैं। कितना नुकसान हुआ है। इसके आंकलन के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है।
टीला माईथान में श्री राय बहादुर विशंभर नाथ धर्मशाला तकरीबन 100 साल पुरानी है। इसके बाहर मुख्य मार्ग पर दुकानें बनी हुई हैं। छह महीने पहले धर्मशाला को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तोड़ने की वजह से टीला माईथान के घरों में धमक आती थी। बेसमेंट की खुदाई का कार्य कई मशीनों द्वारा किया जा रहा था। पीडब्ल्यूडी में प्रधान सहायक मनोज ने बताया कि धमक आने पर दिवाली पर उन्होंने मकान खाली कर दिया था, उन्हें पहले ही हादसे की आशंका थी। आज सुबह एक के बाद एक धमक से छह मकान गिर गए। हादसे में विवेक और उनकी दो बेटियां मलबे में दब गई जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, बेटी रूसाली की मृत्यु हो गई। रूसाली के दादा मुकेश शर्मा ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर कहा है कि 9 महीने से यहां निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई होने की वजह से उनका मकान गिर गया और उनके बेटे की बेटी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भवन निर्माण स्वामी राजू मेहरा और बिल्डर हरेस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।