आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक छात्रा का मनचले ने घर से निकलना दुश्वार कर दिया। छात्रा जब भी घर से निकलती है तो वह उसका पीछा करता है और उसके साथ छेड़खानी करता है। छात्रा ने अपने परिजनों को जब यह बात बताई तो वे उसे लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीता नगर में एक छात्रा अपने परिवार के साथ रहती है। वह घर से जब भी स्कूल जाने के लिए या दुकान पर सामान खरीदने के लिए निकलती है तो बस्ती का ही मनीष वर्मा नाम का युवक उसका पीछा कर उसके साथ छेड़खानी करता है। एक-दो बार तो उसने उसका हाथ भी पकड़ लिया। छात्रा कई दिन से तनाव में चल रही थी। शनिवार को उसने अपने परिजनों को पूरी बात बता दी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंच गए। इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।