आगरा। महिलाओं से अश्लील बात करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ शाहगंज थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
पथौली के रहने वाले राकेश ने विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि फिरोजाबाद में तैनात कॉन्स्टेबल शिशुपाल महिलाओं को फोन कर परेशान करता है, उनसे अश्लील बातें करता है। इस संबंध में थाने में भी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। यही नहीं कॉन्स्टेबल ने उन्हें और उनके बेटे को फर्जी केस में फंसाने और गोली मारने की धमकी भी दी। कोर्ट के आदेश पर शाहगंज मैं कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।