आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के घटिया आजम खां में देर रात रद्दी और प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से पास की घनी बस्ती में भगदड़ मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
थाना पुलिस ने बताया कि गोदाम में कोई जलता हुआ पटाखा गिरा था, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड कर्मियों और पुलिसकर्मियों के भी आग की लपटें देखकर होश उड़ गए। आसपास के मकानों की छतों पर खड़े होकर बड़ी मुश्किल से पानी की बौछार से आग पर काबू पाया गया। गोदाम मालिक ने बताया कि गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया है।