आगरा। पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट में दो मंजिल 7वीं और 8वीं फ्लोर के फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग लगने से लोगों के बीच में दहशत फैल गई। लोग अपने अपने फ्लेट से बाहर निकल आए। दो दमकल की गाड़ियों ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया।
पुष्पांजलि हाइट्स के 7वें तल पर फ्लैट नंबर 702 में राहुल भटनागर 8वें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 802 में राजीव सक्सेना अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुबह करीब 4 बजे के आसपास फ्लैट नंबर 702 में आग लग गई। इसके बाद फ्लैट नंबर 802 में रहने वाली निधि सक्सेना ने धुआं और आग देखकर लोगों को सूचना दी। इसके बाद परिवार के सभी लोग बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में आग इतनी तेजी से लगी थी कि थोड़ी ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया और बढ़ती हुई आग को देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंची दमकल ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।