आगरा। बुधवार सुबह सिकंदरा में एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटों को निकलता देख गार्ड ने शोर मचा दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर पहुंची कई दमकलों को आग बुझाने में कई घंटे लग गए। वहीं दूसरी ओर दोपहर में डौकी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई।
प्राक्षी टावर के पास दीपक कश्यप की कश्यप फुटवियर फैक्ट्री है। बुधवार सुबह फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री के बाहर सिर्फ सुरक्षा गार्ड ही मौजूद था, उसने आग देखी तो फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। सिकंदरा पुलिस की सूचना पर फायर विभाग की चार दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी। मालिक का कहना है कि आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है। इधर डौकी में पेतीखेड़ा गांव में एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लग गई, उसमें से विस्फोट की आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची सारे पटाखे जलकर राख हो गए थे।