आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में एक सोल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई है। आग लगने पर सारा सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
नुनिहाई में 17 नंबर फैक्ट्री में जूते के सोल बनाने का कार्य होता है। रविवार दोपहर फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते ही स्टाफ के बीच में भगदड़ मच गई। चौकी प्रभारी नुनिहाई रमित आर्य फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया। गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।