आगरा। दिल्ली से आगरा होते हुए झांसी जाने वाली ताज एक्सप्रेस की कई बोगियों में सोमवार को ओखला पर आग लग गई। ट्रेन में आगरा के भी कई यात्री सवार थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया।
दिल्ली से झांसी के लिये आगरा होकर जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन सुबह चलती है। सोमवार को ट्रेन कई घंटे देरी से थी। यह दिल्ली से दोपहर करीब 3:30 बजे चली। ट्रेन जब ओखला पहुंची तब उसके एसी कोच में धुंआ उठता दिखाई दिया। ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। यात्री नीचे उतर गए। सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस (12280) के कुर्सीयान कोच में सबसे पहले आग लगी। आग लगने से पहले ही यात्री ट्रेन में नीचे उतर गए थे। कुर्सीयान के कोच नंबर डी 3, डी 4, डी 2 में आग लगी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना 4:24 बजे मिली। सबसे पहले दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उसके बाद संख्या 10 हुई। शाम 5:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इस गाड़ी को तुगलकाबाद ले जाया गया। जहां से इन कोचों को हटाने के बाद रात में 8:30 बजे ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया।