आगरा। एत्मादपुर के एक गांव में एक परिवार में तीन साल के बच्चे की मृत्यु हो गई है। मृत्यु होने के उपरांत रिश्तेदारों का घर में आना जाना लगा हुआ है। इस वजह से सुबह से शाम तक घर में लोग रोकर दुख प्रकट करते रहते हैं। इन लोगों का रोना बंद करने के लिए पड़ोसियों ने उन्हें धमकाया। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए परिवार के ऊपर फायरिंग कर दी।
गांव बिहारीपुर में महावीर अपने परिवार के साथ रहते हैं। महावीर के तीन साल के बेटे का निधन हो गया है। इसके बाद घर में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी अजय पाल उनके घर पर आए और बोले रोज सुबह से ही तुम्हारे घर में रोना शुरू हो जाता है। अगर अब रोने की आवाज आई तो किसी की खैर नहीं है। दोपहर में महावीर की पत्नी बसंती के रिश्तेदार आए हुए थे। रिश्तेदार दरवाजे पर आते ही रोने लगे। यह देखकर पड़ोसी अजय पाल पांच लोगों के साथ पहुंच गए और दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग कर दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।