आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम जिम में कपड़े बदलने को लेकर जिम संचालक और जिम करने वाले युवकों के बीच में झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष से काफी लोग मौके पर आ गए। बवाल के हालात बन गए। पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। इसी बीच जिम संचालक ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
गांव फतेहपुरा में जीतू की जिम है। मंगलवार रात को सात बजे विपिन और लोकेश जिम करने के लिए आए। दोनों के द्वारा कपड़े बदले जा रहे थे। इसी बात को लेकर उनकी और जीतू की आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी झगड़े में बदल गई। दोनों पक्षों के द्वारा अपने-अपने लोगों को फोन कर दिया गया, जिसके बाद दोनों पक्ष से 50-50 लोग मौके पर पहुंच गए। बवाल के हालात बन गए। इसी बीच जीतू ने अपने अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद में भगदड़ मच गई। पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया है।