आगरा। सोमवार को ताज नगरी में मेट्रो के कोच की पहली झलक देखने को मिली। कोच के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। इससे पहले आगरा मेट्रो के एमडी सुशील कुमार द्वारा पूजा करने के बाद कोच उतारे गए। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पहली ट्रेन को अनलोड किया है।
बता दें कि दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। फरवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो के साथ भूमिगत स्टेशनों का शिलान्यास किया था। यह स्टेशन करीब 1800 करोड़ रुपये से बन रहे हैं। शहर में 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो का ट्रैक बनाया जा रहा है। कुल 35 ट्रेनों का संचालन होगा। प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में 6 ट्रेनें शामिल हैं। मेट्रो ट्रेनों में एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे। साथ ही ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटा तक होगी। प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे। प्रत्येक ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और 36 एलसीडी पैनल्स भी होंगे। वायु प्रदूषण कम करने को ट्रेनों में मार्डन प्रापल्सन सिस्टम होगा।