आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में एमसीएच भवन के पास स्थापित आश्रय पालना स्थल में शनिवार रात कोई एक बच्ची छोड़ गया। घंटी बजने के बाद कर्मचारी पालने की ओर दौडे़ तो वहां पर एक प्यारी सी नवजात बच्ची पालने में झूल रही थी।
एसएन मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले आश्रय स्थल पालना घर खोला गया है। इस पालना घर का उद्देश्य है कि कोई भी अनचाहे नवजात को सड़क या अन्य जगह न फेंके। शनिवार रात घंटी बजने के बाद कर्मचारी पालने की ओर दौडे़ तो वहां पर एक प्यारी सी नवजात बच्ची पालने में झूल रही थी, उसकी आंखें बंद थीं। चिकित्सक ने तुरंत बच्चे को अपनी गोद में उठाया। बच्चे को तत्काल ही उपचार के लिए बाल रोग विभाग में ले जाया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बच्ची प्रीमेच्योर है। उसको उपचार दिया गया है। वो पूर्ण रूप से स्वस्थ है।