आगरा। ताजगंज में एटीएस की टीम ने दो महिला समेत पांच बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। एक महिला के पास पासपोर्ट मिला है। बाकी चार घुसपैठिया हैं। पूर्व में भी आगरा में कई बांग्लादेशी मिल चुके हैं जो कि झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। शनिवार को पकड़े गए बांग्लादेशियों को धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम की धारा के तहत जेल भेजा गया है।
शुक्रवार को जन्नत नाम की महिला जिला जेल में बांग्लादेशियों से मुलाकात करने पहुंची थी। इससे एटीएस को घुसपैठियों का सुराग मिला। जन्नत के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला। जांच में सामने आया है कि वह वीजा पर आई थी। पूछताछ में एटीएस को पता चला कि तोरा क्षेत्र में बरातघर के पास झोपड़ी में बांग्लादेशी रह रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा ने बताया कि इनके नाम इब्राहिम शेख निवासी जौसुर बांग्लादेश, अजीजुर गाजी, उसकी पत्नी जन्नत आरा, राजू शेख उसकी पत्नी मुक्ता शेख निवासी जिला खुलना बांग्लादेश हैं। पूर्व में सिकंदरा में भी पुलिस ने 32 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए थे। इधर ताजगंज में जो बांग्लादेशी रह रहे थे थाना पुलिस को इस बात की भनक भी नहीं थी। इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।