आगरा। पिनाहट क्षेत्र के गांव मंहगोली में एक किसान के खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा। इस वजह से गेहूं की फसल में आग लग गई और सारी फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक मंहगोली गांव निवासी किसान जगदीश तौमर के खेत के ऊपर से विद्युत हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। खेत में गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। रविवार को दोपहर विद्युत लाइन में अचानक फाल्ट हुआ और विद्युत तार टूट कर खेत में गिर पड़ा। उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई।
यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल किसान और ग्रामीणों ने खेत की तरफ दौड़ लगा दी। पुलिस को और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन दोनों कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।