आगरा। आगरा में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के पांच केस मिले हैं। इसके बाद शहरवासियों के बीच में खलबली मच गई है। कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
आगरा में पति-पत्नी तथा तीन बुजुर्ग कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को दयालबाग में पाचवां केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और चौकन्ना हो गया है। इससे पहले आगरा में कोठी मीना बाजार के पास दो बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। विजय नगर में पति-पत्नी में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।