आगरा। ताजगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने होटल ताज निर्वाना में छापा मारकर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा करा रहे पांच सट्टेबाजों को पकड़ा है।
एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित को सूचना मिली थी कि होटल ताज निर्वाना में कुछ लोग आईपीएल पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर थाना पुलिस को लेकर वह मौके पर पहुंच गए। एसओजी और पुलिस के द्वारा नमनदीप सिंह पुत्र अरविन्दर सिंह निवास पुष्पांजलि फेज-3, थाना जगदीशपुरा, मयंक मित्तल पुत्र स्व विवेक मित्तल निवासी मनु विहार, मारुती स्टेट थाना जगदीशपुरा, अक्षय जैन पुत्र अजय जैन निवासी जयपुर हाउस थाना लोहामण्डी, अनंत कुलश्रेष्ठ पुत्र धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ निवासी केदार नगर थाना शाहगंज, शैलेन्द्र सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी कुण्डौल थाना डौकी, वर्तमान पता नोएडा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 4.19 लाख रुपए कैश, सात मोबाइल और दो डेबिट कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आईपीएल मैचों में सट्टे के लिए प्लेयर्स से एडवान्स में रुपए जमा करा लेते हैं। प्लेयर्स द्वारा जो रुपए जमा कराए जाते हैं, उसका हिसाब बुकी कमल चिकना और गंगेश्वर उर्फ गंगे को भेजते हैं। आरोपी मोबाइल में सीरीज एक्सचेंज और लाइव लाइन ऐप के माध्यम से आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलाते हैं। पुलिस को उनके मोबाइल में व्हाट्सऐप चैट से सट्टे के लेन-देन और हिसाब किताब लगाने आदि के साक्ष्य मिले हैं। सत्य वालों को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित इंस्पेक्टर ताजगंज बहादुर सिंह, एसआई केवल सिंह, योगेश कुमार, अभिषेक सिंह हेड कांस्टेबल मुकुल शर्मा, राकुल, ओशान आदि शामिल रहे।