आगरा। बुधवार सुबह मलपुरा स्थित केनरा बैंक की शाखा में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रबंधक मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली गई।
गांव मनकेडा में केनरा बैंक की शाखा है। ग्रामीणों को बुधवार सुबह 6:30 बजे बैंक में से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। प्रबंधक राहुल वर्मा भी पहुंच गए। इधर ग्रामीणों ने बिजली काट दी और पानी और मिट्टी से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इतने में दमकल भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर जल्दी से काबू पा लिया। बैंक के अंदर रखे तीन कूलर और स्टेबलाइजर जलकर राख हो गए थे। ग्रामीणों के बिजली काटने से आग फैलने से बच गई।