आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल के साये में विदेशी दंपती ने अपने प्यार को यादगार बनाने के लिए हिंदू रीति रिवाज से पुनर्विवाह किया। दोनों ने ताजमहल के पास दशहरा घाट पर स्थित मंदिर में सात फेरे लिए। एक दूसरे को वर माला पहनाई और साथ जीने मरने की कसमें खाईं। उसके बाद दशहरा घाट मंदिर में विधि विधान से उनके सात फेरे हुये और पुनर्विवाह सम्पन्न हुआ।
आपको बता दें कि इसमें जेराल्ड सेमुअल यूएस के निवासी हैं, जबकि कैरोलाइना सेमुअल इंग्लैंड की हैं। अपनी शादी की 30 वीं वर्षगांठ मनाने ये लोग आगरा आये थे। हिंदू रीति रिवाज से दुबारा शादी कर इस खास मौके को यादगार बनाया। ताज भ्रमण के दौरान गाइड ने विदेशी दंपती को शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी के बारे में बताया, जिस सुनकर दोनों भावुक हो गए। वे भारतीय संस्कृति से भी प्रभावित हुए।