आगरा। एक व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा से ठगी कर ली। महिला आयोग की अध्यक्ष बनाने की कहकर उनसे पंजीकरण के नाम पर दो हजार ठग लिए। आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष खंदौली नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को 26 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया था, उसने अपना नाम डॉ. अजय चौहान बताया और कहा कि वह मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारी है, उसने कहा कि वह उन्हें महिला आयोग में अध्यक्ष बनवा सकता है। इसके लिए उन्हें सबसे पहले दो हजार का पंजीकरण कराना होगा। पूर्व विधायक ने रुपए ऑनलाइन भेज दिए । इसके बाद वह और रुपयों की डिमांड करने लगा। पूर्व विधायक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना पुलिस ने आरोपी पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है।