आगरा। छत्ता थाना क्षेत्र में एक तेल माफिया की आज संपत्ति जब्त की गई है। संपत्ति जब्तीकरण के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शान उर्फ शन्नो पुत्र हाजी अकील के द्वारा नकली मोबिल ऑयल पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर बेचा जाता था। वर्तमान में उसके ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं। पहला मुकदमा वर्ष 2009 में दर्ज हुआ था। गैंगस्टर का मुकदमा भी उसके ऊपर दर्ज हो चुका है। जिला अधिकारी के यहां उसकी संपत्ति को कुर्क करने की पत्रावली भेजी गई थी। अनुमति मिलने के बाद 4 करोड़ 18 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। वर्तमान बाजारु कीमत लगभग 16करोड़ 43लाख है। पुलिस ने आज उसके दो प्लॉट, 6 मकान, 2 बैंक खाते और एक बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया है।











