आगरा। थाना जैतपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित उसके तीन साथियों को भी पकड़ा है।
जैतपुर पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी और लूट की घटनाओं में वांछित राजेश और उसके साथी कमतरी रोड के पास किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। थाना पुलिस और एसओजी ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में राजेश पुत्र रामप्रकाश निवासी खेड़ा राठौर के पैर में गोली लग गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में घायल राजेश और उसके साथियों के खिलाफ 25 केस दर्ज हैं। थानाध्यक्ष अवनीत मान ने बताया कि राजेश और उसके साथियों ने कुछ दिनों पहले जैतपुर से एक ट्रांसफार्मर भी चोरी किया था।