आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने चार शातिर वाहन चोर पकड़े हैं। इनके पास से चोरी की एक्टिवा और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है। चारों ही चोर बेहद शातिर बताए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली थी कि चार चोर वाहन चोरी करने के लिए क्षेत्र में आए हुए हैं, उन्होंने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। पकड़े जाने पर जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज से चोरी की थी। इसके साथ ही अब तक नौ वाहन चोरी कर चुके हैं। चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। चारों चोरों के नाम शेखर, पवन राकेश, गौरव हैं। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि चारों का आपराधिक इतिहास है।