आगरा। एत्माद्दौला में चार वर्ष के मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मासूम की हत्या करने के बाद हत्यारोपी उसके घर पहुंच गया और उसे परिजनों के साथ तलाश करने का नाटक करता रहा। हत्यारोपी ने ही मासूम का शव बरामद कराया। शक के आधार पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या करने की बात कबूल ली।
शंभू नगर में बबलू दक्ष का बेटा गोल्डी शनिवार शाम 6:00 बजे घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वह गायब हो गया। रात में 8:00 बजे से परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान नगला रामबल निवासी बंटी उनके घर पहुंचा और वह भी उनके साथ गोल्डी की तलाश में जुट गया। रात को बंटी बोला कि उसने किसी भगत से बात की है, उन्होंने बताया है कि बच्चा कालिंदी विहार के पेठा नगरी में है। परिजन वहां पहुंचे तो वहां बच्चे का शव पड़ा हुआ था। गोल्डी के सीने में गोली लगी हुई थी। पास में ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शक होने पर बबलू से पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद यादव ने बताया कि बबलू के साथ बंटी हलवाई का काम करता था। पैसों को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह उनसे रंजिश मान गया था। इसी बात को लेकर उन्होंने उसके बेटे की हत्या कर दी।