आगरा। विजयनगर कालोनी में पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े हुई व्यापारी के घर में डकैती व हत्या की घटना में संलिप्त वांछित चौथे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
एक अप्रैल को दिनदहाड़े केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर बदमाशों ने धावा बोला था। नौकर लोकेश बदमाशों को साथ लेकर आया था। बदमाशों ने दिलीप गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उनकी पत्नी लता गुप्ता को लहूलुहान करके बदमाश कैश और जेवरात लूट ले गए थे। पुलिस ने तीन आरोपी पकड़ कर जेल भेज दिए हैं। चौथा आरोपी भी पकड़ लिया गया है।
पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद सालिम उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद आरिफ उर्फ शानू निवासी सब्जी मंडी छीपीटोला ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में पकड़ा गया अभियुक्त कासिम उसका सगा मामा है, उसने ही लूट की सारी योजना बनायी जिसमें कासिम, लोकेश, आशू ठाकुर, राजू कुशवाह को घर में घुसना था। सालिम और भोला को अपने-अपने असलाह के साथ ऑटो रिक्शा पर रहते हुए निगरानी करनी थी।