आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र में एक बालक ने एक व्यापारी को टप्पेबाजी का शिकार बनाया। बालक व्यापारी के पलक झपकते ही उनकी गाड़ी में रखा थैला ले उड़ा। पुलिस बालक की तलाश में जुटी हुई है।
लोहामंडी में बलदेव गंज निवासी अंशु बंसल का नमकीन का काम है। वह अपनी वैगनआर कार से रोजाना की तरह अपनी दुकान पर पहुंचे थे। गाड़ी खड़ी कर वह दुकान पर चले गए। कुछ देर बाद वह वापस आये और गाड़ी स्टार्ट कर आगे की ओर बढ़ने लगे। इतने में करीब 14 वर्षीय बालक आया और बोला अंकल वहां जमीन पर आपके पैसे पड़े हैं। अंशु बंसल गाड़ी में से उतर कर जमीन पर पड़े 10-10 रुपये के पांच नोट उठाने चले गए। इतने में बालक ने गाड़ी में रखा थैला जिसमें 3,30,000 रखे हुए थे। वह पार कर दिया और वहां से चला गया। अंशु बंसल वापस आए तो थैला गायब देख घबरा गए। बाद में उन्हें पता चला बालक ने जमीन पर उन्हें गुमराह करने के लिए 50 रुपये डाले थे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बालक को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं।