आगरा। फर्जीवाड़ा कर शिक्षक भर्ती और वेतन निकासी के मामले में तीन शिक्षा अधिकारियों सहित दो पूर्व प्रधानाध्यापक और भर्ती हुए शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर नाई की मंडी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद खलबली मची हुई है।
गांव तोरा निवासी अनिल शर्मा का आरोप है कि वर्ष 2015 में रतन श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में फर्जीवाड़ा कर कॉलेज के कर्मचारियों का वेतन निकाला गया। इसके बाद 2016-17 में फर्जी तरीके से शिक्षकों की भर्ती की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश यादव, तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना, तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी आलोक प्रताप श्रीवास्तव, वर्तमान लेखाधिकारी बेसिक पंकज, पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र लवानिया, कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश लवानिया, सहायक अध्यापक रामनरेश शर्मा, सहायक अध्यापक हरेंद्र प्रताप, सहायक अध्यापक ज्ञानेंद्र शर्मा, पूर्व प्रबंधक नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।