आगरा। घर छोड़ कर आई किशोरी को उसके दोस्त ने टेडी बगिया में किराए पर कमरा लेकर रखा। वहां उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया। किसी तरीके से किशोरी भागकर न्यू आगरा थाने पहुंची। पुलिस ने मामले में चार पुरुष और तीन महिलाओं सहित सात लोगों की गिरफ्तारी कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया है।
पीड़िता ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली है। वह एक फैक्ट्री में पूर्व में पैकिंग का काम करती थी। यहां पर उसकी दोस्ती समीर नाम के व्यक्ति से हो गई। समीर उसे टेडी बगिया पर एक कमरा किराए पर लेकर साथ रखने लगा। वहां उसने तीन लोगों को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप कराया। यहां से किशोरी किसी तरीके से भागकर थाने पहुंची। पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया। काउंसलिंग में उसने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी ।इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।