आगरा। मलपुरा क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त के ऊपर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसे छूकर निकल गई। सूचना पर डीसीपी पश्चिम मौके पर पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल में जुटे हैं।
सोनू पुत्र विजेंद्र सिरौली में रहते हैं। पास के ही दुष्यंत शर्मा पुत्र महेश शर्मा से उनकी दोस्ती है। सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दुष्यंत शर्मा ने सोनू के ऊपर फायरिंग कर दी। सूचना पर डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार पहुंच गए हैं। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि गोली सोनू को छूकर निकली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।