आगरा। किरावली में गुरुवार को हुई लवकुश की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं दोस्तों ने दस हजार रुपये के विवाद को लेकर की थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गुरुवार की फतेहपुर सीकरी के हिस्सा चार गांव के रहने वाले राम प्रसाद के बेटे का शव नीलम इंजिनयरिंग कॉलेज के पास बोरी में जला हुआ मिला था। शरीर पर चोट के भी निशान थे। परिजनों ने बताया था कि उनसे दस लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी। पुलिस ने हत्या के शक में राजेश और मोंटी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमने लवकुश को दस हजार रुपये उधार दिए थे। वह वापस नहीं कर रहा था। गुरुवार सुबह जब वह कॉलेज जा रहा था तो उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए परिजनों को फोन कर दस लाख मांगे। खुलासा होने तक डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार फतेहपुर सीकरी में ही रहे