आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में मुकदमे में पैरवी करने पर देर रात एक सिपाही के साथ मारपीट कर दी गई। सिपाही का आरोप है कि उसे जान से मारने के लिए उसके ऊपर फायर भी किया गया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
थाने में तैनात सिपाही अंकित सिंह कोर्ट में मुकदमों की पैरवी का काम करते हैं। शाम को वह गश्त पर निकले। रात के समय रामबाग पुल के पास हम्बीर सिंह, उसका अधिवक्ता जीजा व एक अन्य ने बाइक ओवरटेक करके उसे रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी सिपाही ने विरोध किया तो तमंचा निकाल कर उसके ऊपर फायर कर दिया। सिपाही फायरिंग में बाल-बाल बचा। सूचना पर इंस्पेक्टर राजकुमार तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर पर दबिश भी दी लेकिन वह फरार थे। आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन डाली है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार ने बताया कि आरोपियों खिलाफ आईपीसी 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है