आगरा। G-20 की ताज कन्वेंशन होटल में चल रही बैठक में अचानक संगीत नाट्य अकादमी की चेयरपर्सन डॉक्टर संध्या पुरेचा की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्टअटैक पड़ा है।
रविवार दोपहर में ताज कन्वेंशन में जी-20 देश के प्रतिनिधियों की बैठक चल रही थी। भारत की तरफ से चेयरपर्सन डॉक्टर संध्या पुरेचा के सिर में तेज दर्द उल्टी और बेचैनी होने लगी। होटल में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था। इसके बाद उन्हें शांति मांगलिक हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।