आगरा। आगरा में आए G-20 के मेहमानों को सोमवार सुबह शानदार विदाई दी गई। मेहमान नवाजी और शानदार विदाई से वह गदगद दिखाई दिए।
आगरा में जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल दस फरवरी को आया था। 11 और 12 फरवरी को होटल ताज कन्वेंशन में महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा हुई थी। 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को डेलिगेशन ताजमहल का दीदार करने पहुंचा था। सोमवार सुबह होटल से लेकर खेरिया मोड़ एयरपोर्ट तक सड़क के दोनों ओर स्कूली बच्चे हाथों में झंडा लेकर उन्हें विदाई देने के लिए पहुंचे।