आगरा। एत्माउद्दौला थाने की फाउंड्री नगर चौकी क्षेत्र में यमुना किनारे जुआरियों की महफिल सजी हुई थी।हरीपर्वत सर्किल के एएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में घेराबंदी करके 25 जुआरियों को पकड़ा गया।
एएसपी हरीपर्वत आदित्य कुमार व एसपी छत्ता हेमंत कुमार ने टीम के साथ अचानक पहुंचकर जुआरियों की फड़ पर दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 25 जुआरियों को पकड़ लिया। इनके पास से करीब ढाई लाख रुपये बरामद हुए हैं। सभी को टेंपो में लादकर थाने तक पहुंचाया गया। यहां उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। छानबीन में सामने आया है जुआ कई महीने से चल रहा था। रोजाना लाखों रुपए के दाव लगते थे।