आगरा। शहर के नामी होटलों में एक डीडी स्वीट्स में मंगलवार को जुए की महफिल सजी हुई थी। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष विपिन गौतम को सूचना मिली कि डीडी स्वीट्स में रूम लेकर लोग जुआ खेलते हैं। लाखों रुपए के दाव यहां लगते हैं। फोर्स लेकर उन्होंने दबिश दी। पुलिस को देख होटल में भगदड़ मच गई। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो लाख 27 हजार बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मालिक की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।