आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है।
बुधवार सुबह एक महिला एत्मादपुर थाने में पहुंची महिला का कहना था कि कल रात 8:30 बजे उसने नोएडा के सेक्टर 30 से फिरोजाबाद के लिए एक इको गाड़ी हायर की। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर तीनों लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसे ऑटो में बैठा कर कुबेरपुर से फिरोजाबाद के लिए भेज दिया। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये। फुटेज से इको गाड़ी को ट्रेस किया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।