आगरा। नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में सफाई कर्मचारी नेता सहित नौ लोगों के खिलाफ हरीपर्वत थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा सिकंदरा में चोरों के गैंग के चार और डौकी में लूट के तीन आरोपियों पर भी गैंगस्टर लगा है।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि गौरव वाल्मीकि काफी समय से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है, उसने संगठित गिरोह बना रखा है। गिरोह के सक्रिय सदस्य गोपाल सिंह ने नगर निगम में सेवारत रहते हुए गैंग लीडर और सदस्यों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। पेंशनधारकों की पेंशन के रुपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर की। लोगों को डरा धमकाकर धन अर्जित किया। पीर कल्याणी निवासी गौरव वाल्मीकि व विशाल, अलीगढ़ निवासी गोपाल सिंह, राजपुर चुंगी निवासी सुनील कुमार उर्फ पप्पन, नीलम, फ्रीगंज निवासी भरत उर्फ भारत, सोनम, बबीता और प्रेम नगर निवासी रजनी उर्फ राजेश को नामजद किया गया है। गौरव वाल्मीकि और उनके गैंग के सदस्यों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं।