आगरा। लोहामंडी में आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामले में पुलिस गंभीर है। आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसएसपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी। इनकी गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
बता दें कि आरएसएस के कार्यालय के बाहर विशेष संप्रदाय के कुछ युवक शराब पी रहे थे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें कार्यालय के बाहर शराब पीने से मना किया। इस पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ में मारपीट शुरू कर दी। वहीं उन पर पथराव भी कर दिया। इसमें 5 कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएससी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिल गई है। इसमें कुछ लोगों के नाम भी लिख कर दिए गए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इन सभी पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई होगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बना दी गई हैं। वहीं क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया है।