आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गैस से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया है। टैंकर के पलटने से एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। टैंकर के पलटने के बाद उसमें से गैस रिसाव हो रहा है, जिसकी वजह से आसपास के घरों में हड़कंप मच गया है। लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। मौके पर डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हुए हैं।
बुधवार देर रात एक ट्रक आगरा से फिरोजाबाद की तरफ जा रहा था। इसमें एलपीजी गैस भरी हुई थी। एत्मादपुर चौराह पर ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके बाद वह पलट गया। ट्रक ने सड़क किनारे बने मकान को भी चपेट में ले लिया। गनीमत है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। इधर ट्रक के अंदर से गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया है। दो थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार और एसीपी एत्मादपुर रवि गुप्ता भी मौके पर हैं। वह रेस्क्यू करने में लगे हुए हैं।