आगरा। शहर के नामी गजक व्यापारी को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र मिलने के बाद परिवार दहशत में है।
पत्र मनोज निवासी एटा के नाम से आया है। इसमें एक मोबाइल नंबर भी लिखा है। पत्र में लिखा हुआ है कि इस बार खून की होली खेलेंगे। खुद को बचा सकते हो तो बचा लो। पत्र के मिलते ही व्यापारी के घर में सभी तनाव में आ गए हैं।किसी को खाना भी अच्छा नहीं लग रहा है। धमकी देने वाला असली है या फर्जी यह भी अभी तक पता नहीं चल सका है। व्यापारी के द्वारा पुलिस में शिकायत की जा रही है।