आगरा। एक युवती ने दवा की गोलियां खाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उसमें लिखा बाय.. एंड हैप्पी बर्थडे इन एडवांस। अब अपने आप को खत्म कर लूंगी तुम खुश रहो। मीडिया सेल ने पोस्ट को देख लिया और जगदीशपुरा और शाहगंज थाना पुलिस को उसके घर पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी काउंसलिंग की।
रविवार रात पुलिस को जानकारी मिली कि शाहगंज के केदार नगर की लोकेशन पर एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में वह दवा की कई गोलियां खाते हुए आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे बात की तो उसने बताया कि उसकी सहेली से उसका झगड़ा हुआ है। वह उसे इमोशनल करना चाहती थी। इसलिए ऐसा वीडियो बनाया। युवती ने बताया कि उसने नींद की नहीं बल्कि बुखार की गोलियां ली थी।