आगरा। आगरा में दिन पर दिन डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती देख कर बकरी के दूध की डिमांड बढ़ गई है। 300 से 350 रुपये लीटर में बकरी का दूध मिल रहा है।
पूरे प्रदेश में ही डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। आगरा में भी हॉस्पिटलों में बेड फुल चल रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक डेंगू से पीड़ित मरीज नजर आ रहे हैं। मरीज स्वस्थ होने के लिए कच्चा पपीता, कीवी बकरी का दूध खोज रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड बकरी के दूध की बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह बड़ी मुश्किल से मिल रहा है।
अमरनाथ हॉस्पिटल के संचालक डॉ. डीपी शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए मरीजों के द्वारा कुछ मान्यताओं वाले विकल्पों की भी तलाश की जा रही है।