आगरा। शनिवार को धनतेरस पर सोना जमकर दमका। वहीं चांदी भी जमकर चमकी। सभी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी बाजार रंगीन रोशनी में नहाए हुए नजर आ रहे हैं।
सोने और चांदी के लिए सभी शोरूम और ज्वेलर्स की दुकानों पर भारी भीड़ रही। किनारी बाजार, नमक की मंडी, चौबे जी का फाटक सहित सभी बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। चांदी के पांच से 100 ग्राम तक के सिक्कों की सबसे ज्यादा डिमांड रही। इसके साथ ही लोगों ने लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियां भी जमकर खरीदी। इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के साथ बर्तनों की दुकानों पर भी भारी भीड़ रही।