आगरा। हरीपर्वत थाने में सोमवार को एक व्यक्ति ने लूट की सूचना दी थी। व्यक्ति का कहना था कि चार लुटेरे उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी एक्टिवा की डिग्गी में से 60 ग्राम सोने के जेवरात लूट कर भाग गए हैं। मामले में पुलिस ने छानबीन की तो मामला फर्जी निकला।
व्यक्ति ने अपनी तहरीर में कहा था कि 18 मार्च को वह स्कूटी पर सवार होकर रोशन कॉन्प्लेक्स से लौट रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर अचानक चार अज्ञात बदमाश आ गए उन्होंने मुझे रोका और 60 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर भाग गए। मामले को इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने गंभीरता से लिया। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर तहरीर देने वाले व्यक्ति ने बताया कि उस पर काफी कर्जा हो गया है। कर्जा देने से बचने के लिए उसने लूट की फर्जी साजिश रची थी। साथ ही उसने पुलिस विभाग से माफी मांगी है और कहा है कि भविष्य में कभी ऐसा नहीं करेगा।