आगरा। देर रात आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से रेल ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित रहा।
रात में मथुरा जंक्शन से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के इंजन के बाद लगे डिब्बे अचानक छटीकरा के पास ट्रैक से उतर गए। 16 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। डिब्बों में सीमेंट लदा हुआ था। कुछ ट्रेनों को अलवर और कुछ को पलवल से होकर गुजारा गया। वहीं अधिकतर ट्रेनें प्रभावित रहीं। बताया जा रहा है कि ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।