आगरा। इरादतनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक के अंदर से रात में तिरपाल काटकर बोरोलिन एंटीसेप्टिक क्रीम चोरी कर ली गई। ट्रक चालक के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
द्वारका प्रसाद निवासी मुरैना ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह सोमवार और मंगलवार की रात तारा फिलिंग स्टेशन के बाहर अपना ट्रक खड़ा कर कर सो गया था। सुबह उठा तो देखा कि चोरों के द्वारा गाड़ी से तिरपाल और रस्सा काट कर 99 बोरोलीन एंटीसेप्टिक क्रीम के कार्टून चोरी कर लिए गए हैं जिनकी बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए है। यह माल वह गाजियाबाद से लेकर आया था और मध्य प्रदेश में जबलपुर में एक फर्म को डिलीवरी देनी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।