आगरा। जिम के मैनेजर पर एक युवती ने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। हरीपर्वत पुलिस ने देर रात मैनेजर के खिलाफ अश्लील हरकत करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती यमुना पार की रहने वाली है। उसने बताया कि शुक्रवार को सुबह वह खंदारी स्थित जिम में व्यायाम करने भाई के साथ गई थी। वहां जिम मैनेजर और ट्रेनर ने डायट प्लान बनाने के बहाने उसे अपने केबिन में बुला लिया। इसके बाद वह अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर वह जबर्दस्ती करने लगा। किसी तरह धक्का देकर युवती उसके चंगुल से छूटी। मैनेजर का कहना था कि यह उसकी ड्यूटी है। चेक करके ही वह डायट चार्ट बनाता है। घटना के बारे में पहले वह अपने स्वजन को भी नहीं बता पा रही थी। शाम को उसने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह पिता के साथ थाना हरीपर्वत पहुंची और तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।