आगरा। एक युवती ने हलवाई पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती को जब इस बात की जानकारी हुई कि हलवाई पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं तो उसने हलवाई से नाराजगी जाहिर की। युवती हलवाई के घर पर शिकायत करने गई तो वहां पर उसके साथ में मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी हलवाई और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
ताजगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज बघेल हलवाई का कार्य करते हैं। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि दो साल पहले वह एक शादी समारोह में पूड़ी बेलने के लिए गई थी। वहां उसकी मुलाकात मनोज से हुई। इसके बाद उसकी एक और शादी में मनोज से मुलाकात हुई। दोनों ने आपस में एक दूसरे के नंबर शेयर कर लिए। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई। युवती का आरोप है कि मनोज ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। वह गर्भवती हो गई। मनोज ने उसे नशीली दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। मनोज ने युवती से कई बार पैसे भी लिए। मनोज की पहले से शादी होने की सच्चाई जानने पर जब वह उसके घर पर शिकायत करने गई तो वहां पर उसके परिजनों ने उसके साथ में मारपीट की। युवती का आरोप है उससे जाति सूचक शब्द भी कहे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म, एससी-एसटी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।